बागेश्वर धाम पर सवाल खड़े करने वाली सुहानी शाह फारूकी की करीबी निकली

इन दिनों पूरे देश में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सुहानी शाह की चर्चाएं जोरों शोरों से हो रही है इसी बीच एक पोस्ट ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। हम आपको बताते चलें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लगातार चर्चाओं में थे वही माइंड रीडर और जादू दिखाने वाली सुहानी शाह उन पर कई सवाल भी खड़े

 कर दिए हालांकि सुहानी शाह की तरफ से ऐसी कोई सवाल नहीं किए गए पर यह बताया गया कि हर कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक माइंड ट्रिक है जो पंडित धीरेंद्र शास्त्री करते आ रहे। कोई सोशल मीडिया पर अब कई पोस्ट ऐसी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सुहानी शाह आम आदमी पार्टी की सदस्य है।

और मुन्नवर फारूकी की रिलेशन में है। अब इन जानकारियों में कितनी सच्चाई है ये तो नही पता पर लोगों के द्वारा फेसबुक पर ऐसे पोस्ट डाले जा रहे है। हालाकि इस पर अभी सुहानी शाह खुलकर आगे नही आई है। पर चर्चा इनको लेकर की जा रही। वही लोग पोस्ट डालते हुए लिखते हैं कि इन से यही उम्मीद थी सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए यह एक षड्यंत्र है।

हालाकि इस पर अभी पुष्टि नही हो पाई है। क्या लोग सही जानकारी शेयर कर रहे। और इसकी हम पुष्टि भी नही करते 

Exit mobile version