बेड के आसपास संदिग्ध दवाएं बरामद रीवा में निजी चिकित्सक का कमरे के अंदर मिला शव मायके पक्ष पहुंचा FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
रीवा जिले के गढ़ कस्बे में एक महिला निजी चिकित्सक का कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में शव मिला है।
सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर पति ने मायके पक्ष के लोगों सहित पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराया है।
विस्तार से खबर
देर शाम तक मृतका के माता-पिता मौके पर पहुंचे है। जिन्होंने सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने बुलाया है।
हाई प्रोफाइल मामले को लेकर गुढ़ पुलिस फूंक फूंककर कर कदम रख रही है। सोमवार की रात 9 बजे पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर डटे थे।
गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर की दोपहर 12.58 बजे सूचना आई थी। घटनास्थल की जांच में पता चला कि डॉ. मंदाकिनी तिवारी पति डॉ.अतुल तिवारी 36 वर्ष गढ़ कस्बे में निजी क्लीनिक संचालित करती है। मृतका का 10 साल पहले गढ़ में विवाह हुआ था।
पति और पत्नी दोनों अपने आवास में ही क्लीनिक चलाते थे। सामने दुकान में निजी क्लीनिक व पीछे मकान है। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी डेंटिस्ट हैं। एफएसएल टीम को घटनास्थल की जांच में बेड के आसपास संदिग्ध दवाएं मिली है। ऐसे में नशे का ओवरडोज हो सकता है।
मायका पक्ष के पहुंचे मौके पर
चर्चा है कि पति द्वारा दी गई सूचना के बाद मृतका के परिजन सोमवार की शाम 4 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए है।
चर्चा है कि मृतका डॉ.मंदाकिनी तिवानी ने कुछ दिनों पहले कूल्हे का आपरेशन कराया था। इस आपरेशन के बाद भी वे दर्द से काफी परेशान रहती थी।