बैकुंठपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर सड़क में पलटी, घटना में कार चला रहे युवक की हुई दर्दनाक

 

बैकुंठपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर सड़क में पलटी, घटना में कार चला रहे युवक की हुई दर्दनाक ऑन दा स्पॉट मौत, एक युवक को आई मामूली चोंट..

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह सुबह एक तेज रफ्तार कार जो अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिस घटना में कार चला रहे एक 18 वर्षीय युवक अभय गुप्ता / पिता राजेंद्र गुप्ता निवासी बैकुंठपुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,

बैकुंठपुर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताविक कार क्रमांक.. Mp17 CB 7481 जिसे एक 18 वर्षीय युवक चला रहा था, वह सुबह के वक्त कार लेकर टहलने निकला था, बताया जा रहा कि युवक रोज कि तरह आज भी कार लेकर टहलने निकला था, वह हर्दी मोड़ से वापस बैकुंठपुर तरफ घर लौट रहा था, जैसे ही वह बैकुंठपुर नगर के साईं पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचा, युवक तेज रफ़्तार कार से नियंत्रण खो दिया, और कार सड़क के बीचो बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिस घटना में कार चला रहे युवक की ऑन दा स्पॉट मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक और युवक को मामूली चोंट आई है,

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 एवं बैकुंठपुर थाना की पुलिस पहुंची, और मृतक युवक की बॉडी को पीएम के लिए SGMH रीवा भेज दिया गया है, फ़िलहाल बैकुंठपुर थाना पुलिस कार जव्त कर सड़क हादसे की जांच कर रही है।

Exit mobile version