भगवान हमारी नहीं सुनते थे इसलिए तोड़ी प्रतिमा, आरोपी को अमिलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पाण्डेय के तत्परता से त्वरित प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के परिप्रेक्ष्य के पालन पर।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 2/4/23 को फरियादी शेषमणि पटेल निवासी उकसा के द्वारा थाना अमिलिया आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 1/4/23 को प्रातः 7:00 बजे उस्का तालाब के भीठ पर बने हनुमान जी की मंदिर में पूजा करने गया था तो देखा कि हनुमान जी की प्रतिमा को कोई अज्ञात व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य मूर्ति को खंडित कर दिया गया जो रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/23 धारा 295, 295ए ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया लगातार विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी की पता तलाश की गई जो मुखबिर की सूचना के आधार पर रामयश पटेल पिता जग्यलाल पटेल निवासी उकसा थाना अमिलिया से पूछताछ की गई जो बताया कि पूर्व पत्नी को छोड़ दिया था तथा दूसरी शादी कर लिया है उसके पूर्व की पत्नी श्यामकली पटेल न्यायालय में खर्चा खुराक का दावा दायर कर खर्चा भी प्राप्त कर रही है तथा जमीन में एक / दो का हिस्सा लेने के लिए दीवानी मामला न्यायालय में चलाई है जिससे करीबन 15 वर्षों से यह परेशान है तथा तालाब स्थित हनुमान जी की मंदिर में हर मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने जाया करता था जो हमेशा की तरह दिनांक 1/4/23 को सुबह करीब 4:00 बजे हनुमान जी के मंदिर में जाकर जल चढ़ाया वह अगरबत्ती जलाने के बाद जाते समय मन में शांति नहीं मिली ग्लान होने लगी कि इतना भगवान की पूजा करने के बाद भी भगवान साथ नहीं दे रहे हैं जिससे पत्थर उठाकर हनुमान जी की प्रतिमा में पत्थर से प्रहार कर हनुमान जी की मूर्ति को टुकड़ों में खंडित कर दिया जुर्म स्वीकार किया है जिसे जिससे आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त प्रकरण में लगातार सूझ-बूझ एवं मेहनत से प्रयास कर आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया ।।
संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडे, उपनिरीक्षक पीएल टांडिया, सहायक उप निरीक्षक सुनील पाठक, महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक, प्रधान आरक्षक अरुणेंद्र पटेल, आरक्षक दिनेश सिंह, प्रकाश सिंह, महेंद्र तिवारी संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी का अहम योगदान रहा|