व्यक्ति खास में भारतीय जनता पार्टी के नए युवा कार्यकर्ता तथा मऊगंज विधायक के प्रतिनिधि मनोज सिंह बन्ना का जन्म दिवस था जिसमे उनके चाहने वालों ने पूरे दिन जन्म दिवस की बधाईयां देते नजर आए। मनोज सिंह बन्ना ने बात चीत के दौरान बताया की मऊगंज को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। फिलहाल विधायक के प्रतिनिधि होने के कारण उनसे कई कार्यों पर चर्चा की गई जिसमे उन्होंने किए गए कार्य तथा देश में चल रही सरकार की मनसा को बताया। हम आपको बता दे मनोज सिंह बन्ना को मऊगंज विधायक ने जन्म दिवस पर बधाई दी है
चाहने वालों को क्या संदेश दिया
आप सभी का सादर वंदन अभिनंदन जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बधाई प्रेषित की , मैं आप सभी का तहेदिल से आभारी हु जो आप सभी ने मुझे इतना प्यार और सम्मान दिया , आप सभी से निवेदन है अपना प्यार यूहीं मुझ पर बनाए रखे , आप सभी के विश्वास पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा आपका अपना मनोज सिंह बन्ना