मऊगंज हनुमना में झमाझम बारिश अकाशी बिजली ने ढाया कहर घंटों से बिजली गुल 

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लगातार जिले में मौसम बदलता दिख रहा है वही आज शाम हनुमाना तहसील के पूर्वांचल क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं ने रुख बदला वही आकाशी बिजली ने घंटों तक दहशत बना के रखी वही आज सुबह से ही बिजली आती-जाती रही बारिश होने से ठीक पहले आधे घंटे बिजली गुल रही खबर प्रकाशित होने तक बिजली अभी तक गुल ही है।

जानकारी हाथ लग रही कि पूरे जिले भर में मौसम का हाल यही रहा अकाशी बिजली और बारिश हुई कुछ क्षेत्रों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है तो कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है, मऊगंज की अगर बात करें तो मऊगंज विधानसभा मैं कुछ क्षेत्रों में हल्का बूंदाबांदी तो कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया था इसमें बताया गया था कि पूरे प्रदेश में जिसमें कई जिले सम्मिलित थे बारिश और आकाशीय बिजली की संभावनाएं जताई थी वही मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज रीवा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली है

हालांकि इस बारिश गर्मी से राहत थोड़ी बहुत दिलाएगी पर वही आकाशी बिजली का कहर लोगो को सताएगी खबर प्रकाशित तक अभी तक ऐसे कोई मामले आकाशीय बिजली से प्रभावित के नहीं आए हैं ।

Exit mobile version