मतदान केंद्र क्रमांक 49 मड़ई में किया गया बेसलाइन सर्वे का कार्य

मतदान केंद्र क्रमांक 49 मड़ई में किया गया बेसलाइन सर्वे का कार्य

कटनी – भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये कटनी जिले की विधानसभा क्षेत्र 93-मुड़वारा के 20 मतदान केन्द्रों का बेसलाइन सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद निर्देशानुसार मंगलवार को छात्र एवं छात्राओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र 93 मुड़वारा के मतदान केंद्र क्रमांक 49 मड़ई मैं बेसलाइन सर्वे का कार्य करते हुए नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

उल्लेखनीय है की शासन निर्देशों के अनुपालन में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 93-मुड़वारा एवं प्राचार्य शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी को महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को प्रगणक नियुक्त कर बेसलाईन सर्वे हेतु विधानसभा क्षेत्र के लिये एक सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) की नियुक्ति शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version