मशहूर होटल में खाने की प्लेट से निकला कॉकरोच, खाद्य सुरक्षा जांच में जुटी

Cockroach found in food plate : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के घोड़ा नक्कास में स्थित एक मशहूर होटल में उस वक्त सभी ग्राहक हैरान रह गए जब एक आदमी की खाने की प्लेट से कॉकरोच निकल आया। इस घटना के बाद होटल के अंदर मौजूद ग्राहकों ने हंगामा कर दिया और किचन तक पहुंच गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग से की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल
भोपाल के घोड़ा नक्कास के नामी होटल की थाली में निकला कॉकरोच
मरा हुआ कॉकरोच देख ग्राहक हुए नाराज
मैनेजर को बताया तो भी मानने से किया इंकार, फूड इंस्पेक्टर से की शिकायत
ग्राहक बार बार कहता रहा सीसीटीवी फुटेज चेक की जाए होटल की, मगर होटल प्रबंधन ने किया इंकार pic.twitter.com/Co45t9XdND
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 23, 2024
खाने के प्लेट में मिला कॉकरोच
घटना के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक में खाने की प्लेट पर कॉकरोच नजर आ रहा है। प्लेट में मूंगफली-अंकुरित सलाद के अंदर एक मरा हुआ कॉकरोच मिला। वीडियो में लोगों की प्लेटें भी दिख रही हैं, जहां वही खाना रखा हुआ है। दूसरे वीडियो में ग्राहक अपनी प्लेटों से कॉकरोच हटाने के लिए होटल मैनेजरों से झगड़ते नजर आ रहे हैं। इधर होटल मैनेजर लगातार खाने में कॉकरोच होने की बात से इनकार कर रहा है। इस बार ग्राहक ने मैनेजर से बार-बार सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा, लेकिन होटल प्रबंधन ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।