यह वेलेंटाइन डे होगा यादगार पार्टनर के साथ रीवा के इस प्लेस में करें विजिट रेस्टोरेंट,आइलैंड बहुत कुछ है खास

 

 

 

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आने वाला है वेलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां रोमांच हो और प्रकृति का सौंदर्य भी देखने को मिले जहां आप अपने पार्टनर के साथ महत्वपूर्ण फलों बिताकर को वेलेंटाइन वीक को खास बना सकते हैं रीवा जिले में एक ऐसी ही जगह मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है रीवा सहित आसपास के जिलें के कपल्स के लिए फेवरेट प्लेस साबित हो सकता है।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38822/

यहां मिल सकती है खास सुविधा

रीवा में बना ECO पार्क मैं प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं साथ ही यहां वॉटरफॉल रूफटॉप रेस्टोरेंट में लंच या डिनर डेट का भी आनंद लिया जा सकता है यहां पर अरोमा रेस्टोरेंट कैफेटेरिया, आइलैंड में चाट चौपाटी के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स और सैर सपाटा का लुत्फ भी उठाया जा सकता है एंजॉयमेंट के ढेर सारे साधन होने की वजह से यह जगह कपल्स की फेवरेट प्लेस है।

आपको बता दें बिहार नदी के तट पर बना इको पार्क हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है नदी के ऊपर से टापू तक के लिए तकरीबन 140 मीटर लंबा एक ब्रिज भी बनाया गया है जो बेहद ही खुबसूरत है अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो आप यहां घूम सकते हैं।

कपल्स के घूमने के लिए है खास

रीवा ECO पार्क में प्रेमी जोड़े पति पत्नी मुख्य रूप से घूमने आते हैं क्योंकि उनको प्राइवेट स्पेस और शांति भरा माहौल मिलता है साथ ही खूबसूरत दर्शनीय स्थल है अभी तक केवल ऐसा स्थान रीवा रानी तालाब माना जाता था लेकिन ECO पार्क बनने के बाद यहां लोग बड़ी तादात में घूमने आते हैं यह पार्क रीवा में इन दिनो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है आप जरुर यहां घूमें।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38824/

Exit mobile version