कटनी

युवक कांग्रेस द्वारा बिजली समस्या को लेकर एवं नये सब स्टेशन की स्थापना मुरवारी में किये जाने के संबंध में उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया, अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक अभियंता को सौपा गया ज्ञापन

युवक कांग्रेस द्वारा बिजली समस्या को लेकर एवं नये सब स्टेशन की स्थापना मुरवारी में किये जाने के संबंध में उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया, अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक अभियंता को सौपा गया ज्ञापन

ढीमरखेड़ा – तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम मुरवारी में, युवक कांग्रेस के द्वारा बिजली समस्या को ध्यान में रखते हुए, उग्र प्रदर्शन किया गया, एवं मुख्यमंत्री का पुतला जलाया, हालांकि पुलिस ने छीना झपटी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से छीन लिया,जिस तरीके से क्षेत्र में लगातार ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,बहरहाल बच्चों की शिक्षा, एवं नल – जल योजना पेयजल में भी समस्या, एवं उमस भरी गर्मी के कारण क्षेत्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी बड़वारा विधायक, विजयराघवेंद्र बसंत सिंह के नेतृत्व में, उग्र प्रदर्शन को अंजाम दिया गया,ग्राम पंचायत मुरवारी बड़ी ग्राम पंचायत है, मुरवारी से लगी ग्राम पंचायत गनियारी, अमगवां, बिजौरा, रामपुर, खाम्हा, बरही, नैगवां, परसेल,सनकुई, देवरी, बिछिया, हरदुआ और अन्य ग्राम पंचायत, मुरवारी से लगे किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं, 6 से 7 माह पूर्व जले ट्रांसफार्मर आज तक नहीं बदले गये हैं, इसी तारतम्य में ढीमरखेड़ा क्षेत्र के समस्त ग्रामों में जली हुई विद्युत केबल बदलवाई जाये,अगर 15 दिवस के अंदर बिगड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो, युवा कांग्रेस व्यापक पैमाने पर सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।धरना प्रदर्शन में विशेष रूप से रबी अवस्थी, स्वतन्त्र चौरसिया, शैलेन्द्र पौराणिक, ओमकार शर्मा,राघेश शर्मा, कुलदीप तिवारी,विराट पांडेय, सहित सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button