युवक ने फांसी के फंदे पर लटकने से पहले ली शेल्फी भेजी परिचित नंबर पर जांच शुरू

रीवा में एक अजोबो गरीब घटना प्रकाश में आई है। फांसी के फंदे में झूलने से पहले युवक ने सेल्फी भेजा अपने परिचित को 

शहर के समान थाना क्षेत्र में एक अजोबो गरीब घटना प्रकाश में आई है।  फांसी के फंदे में झूलने से पहले युवक ने सेल्फी लिया और उसे अपने परिचित के मोबाइल नंबर पर भेजने के बाद खुद को मौत के गले लगा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही समान थाने की पुलिस मौके पर पहुची। शव का मर्ग पंचनामा कर उसे पीएम के लिए संजय गांधी अस्तपाल भेज दिया।

   बताया गया है कि मृतक विनय द्विवेदी 29 वर्ष निवासी अंतरैला थाना बैकुंठपुर वर्तमान मे वह शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में किराये के मकान मे रह रहा था। रविवार की रात वह फंासी के फंदे मे झूलकर आत्महत्या कर लिया। युवक के द्वारा उठाये गए इस आत्मघाती कदम की जानकारी पूरे मोहल्ले में फैल गई। सोमवार की सुबह लोगों की भीड़ हुई। इसकी जानकारी समान थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिसने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक विद्युत विभाग का कर्मचारी बताया गया है। परिजनों का कहना है कि वह अपने गांव से रविवार को रीवा आया था। लेकिन सोमवार की सुबह उसके मृत होने की खबर सुनकर सब आश्चर्य चकित हैं। फिलहाल समान थाना पुलिस ने आत्हत्या कारण जानने जांच शुरू कर दी है।

किस नंबर पर भेजा सेल्फी जांच शुरू 

 मृतक ने फांसी के फंदे मे झूलने से पहले सेल्फी लेकर उसे किस मोबाइल नंबर में भेजा, इसकी जानकारी एकत्र करने समान थाना पुलिस ने मृतक का मोबाइल नंबर जब्त कर लिया है और इसकी जांच करनी शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक ने आत्महत्या करने से किसी से फोन पर बात भी की है। जो अब जांच का विषय बना हुआ है। 

निमंत्रण में शामिल होने आया था फोन

परिजनों का कहना है कि मृतक के मोबाइल में निमंत्रण में शामिल होने के लिए किसी नंबर से फोन आया था। उसे खाने पे बुलाया जा रहा था। पुलिस ने इसे भी गंभीरता से जाच में लिया है।

मां ने पूछा बेटा तेरी आवाज धीमी क्यों है 

  बताया गया है कि घटना के पहले मृतक की मां से भी बात हुई है। कहना है कि फोन पर मां ने यह भी पूंछा कि आज तेजी आवाज धीमी क्यों है, बस इसके बाद बेटे की आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। बेटे के आत्महत्या करने की घटना सुनकर परिजनों का हाल-बेहाल है।

Exit mobile version