सिहावल
राजाराम चौरसिया को प्राप्त हुई पुत्री सगे संबंधियों एवं चाहने वालों में खुशी का माहौल

कहते हैं कि जब पुत्री का जन्म होता है तो लोग उसे लक्ष्मी का रूप देते हैं ऐसे ही एक लक्ष्मी रूपी बिटिया का जन्म सीधी जिले के अमिलिया बाजार में संचालित चौरसिया प्रतिष्ठान के संचालक हीरालाल चौरसिया के सुपुत्र राजाराम चौरसिया को 1 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को संजय गांधी अस्पताल रीवा में हुई है। विदित हो कि राजाराम के इस पुत्री के जन्म की वजह से एक साथ इस पुत्री को तीन पिता मिले हैं क्योंकि राजाराम तीन भाई है वही तीन भाइयों के बीच में पहली बेटी का जन्म हुआ है। यह बेटी इतनी सौभाग्यशाली है कि इसको एक साथ तीन पिता एवं मां का प्यार मिलेगा। बेटी के जन्म के साथ ही सगे संबंधियों, रिश्तेदारों, मित्रों एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।