सिहावलसीधी

रात भर ढूंढ़ती रही पुलिस 7 वर्षीय बच्ची का सुबह में चला सुराग, बच्ची ने बताया क्यों छोड़ा था घर 

रात भर ढूंढ़ती रही पुलिस 7 वर्षीय बच्ची का सुबह में चला सुराग, बच्ची ने बताया क्यों छोड़ा था घर 

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत खड़बड़ा पंचायत में मानो इन दिनों किसी की नजर लग गई हो दो दिवस पूर्व एक 33 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में शव मिला था और लोगों के जेहन से अभी यह बात निकली भी नहीं थी कि 7 वर्षीय बच्ची अचानक अपने घर से लापता हो गई जिसको लेकर परिजन परेशान हो उठे आनन-फानन में अमिलिया पुलिस को इसकी सूचना दी गई जहां घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडेय अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर बच्ची को ढूंढने के लिए गांव में पहुंचे तत्पश्चात चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम, थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडेय, थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह, थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस, चौकी प्रभारी सिहावल फूलचंद्र बागरी, चौकी प्रभारी सेमरिया धर्मेंद्र सिंह राजपूत अपने दल बल के साथ खड़बड़ा गांव में पहुंचे तथा पूरे गांव को पुलिस छावनी में बच्ची को ढूंढने के लिए तब्दील कर दिया सारी रात बच्ची को ढूंढा गया पतासाजी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं चला।

सुबह चला बच्ची का पता

7 वर्षीय बच्ची शिवानी पिता भरत पटेल निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बाबा दादी मुझे लाठी से मारते थे इसलिए मैं वहां से भाग कर अपने दूसरे बब्बा यदुनाथ प्रसाद पटेल के घर में आ गई हूं मैं शनिवार के दिन शाम के करीब 6:00 बजे के आसपास आई हूं मुझे यहीं पर रहना है और इनके पास नहीं जाना है। सुबह में जब यदुनाथ प्रसाद पटेल को इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस के द्वारा बच्ची को ढूंढा जा रहा है तो उन्होंने इस संबंध में ग्रामीणों एवं परिजनों को सूचना दी तथा ग्रामीणों के द्वारा ही अमिलिया पुलिस को जानकारी दी गई।

वही शिवानी की माता मीरा पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे तीन बच्चे हैं मेरी सास मुझे यहां पर नहीं रहने देती है मैं विपरीत परिस्थितियों में अपने मायके ग्राम उकरहा थाना कमर्जी में रहती हूं मैं काफी परेशान हूं लड़ाई झगड़ा ना हो मैं घर में रहना चाहती हूं लेकिन मेरी मजबूरी है कि मैं अपने मायके में रहती हूं शनिवार की सुबह मैंने अपनी बच्ची से फोन पर बात की थी तो उसने बताया था कि बब्बा दादी के द्वारा मुझे डंडे से मारा गया है।

इनका कहना है

ग्राम खड़बड़ा के 7 वर्षीय बच्ची के परिजनों के द्वारा शनिवार के दिन अमिलिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जहां पुलिस के द्वारा धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूरी रात बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु बच्ची अपने परिजन के ही दूसरे घर में रविवार की सुबह मिली है बच्ची एवं उसके परिजनों का कथन लिया जाएगा तत्पश्चात आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अशोक पांडेय थाना प्रभारी अमिलिया 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button