रीवा कलेक्टर का फरमान 10वी 12वी का रिजल्ट हुआ गड़बड़ तो प्राचार्यों का हो जायेगा सस्पेंशन
Rewa News: मोहन सभागार में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में रीवा कलेक्टर ने जिले भर के विद्यालय प्रचारकों को निर्देश देते हुए कहा। इस साल एमपी बोर्ड की होने वाली परीक्षा में किसी भी विद्यालय का परिणाम प्रदेश के अनुपातित नहीं हुआ तो खैर नहीं होंगी, पिछले साल मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी के परिणाम चिंता जनक थे। खास तौर पर ये निर्देश यहां के लिए मुख्य रूप से थे। एमपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में होने जा रही है ऐसे में रीवा प्रशासन के द्वारा शिक्षा विभाग की बैठक बुलाई गई जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहे। सभी को निर्देश दिए गए।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
10वी 12वी की परीक्षा होगी अब शुरू
लोकसभा चुनाव 2024 मार्च में होने जा रहा है। जिसमें शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि मार्च शुरू से पहले ही एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न कर ली जाए। जिसको ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी 2024 से ही आयोजित की जा रही है। दसवीं की परीक्षा 5 फरवरी से 26 फरवरी तक होगी तथा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 4 मार्च तक होगी। परीक्षा जल्द होने के कारण जिला प्रशासन के निर्देश हैं कि जल्द से जल्द इन क्लासों के सिलेबस कंप्लीट कर ली जाए
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/35290/
रीवा कलेक्टर के कड़े निर्देश
मोहन सभागार में आयोजित टीएल बैठक में जिला दंडाधिकारी रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बोर्ड की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है ऐसे में जिले का प्रदर्शन मुख्य रूप से देखा जाए। किसी भी संकुल या विद्यालय का परिणाम निराशाजनक नहीं होना चाहिए अगर ऐसा होता है तो उन प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी. रीवा प्रशासन का ऐसा मानना है कि इस बार का परिणाम प्रदेश के अनुपातित होना बेहद जरूरी है अगर ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो इस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी