
MPPSC एग्जाम का रिजल्ट आते ही बिना का रीवा लगातार सुर्खियों में है सबसे ज्यादा विंध्य के रीवा जिले के अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं एमपीपीएससी क्लियर करने वाली रीवा की अंचल अग्रवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं एमपीपीएससी परीक्षा पास करके उनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है आपको बता दें आंचल के पिता एक व्यापारी हैं जबकि उनकी माता शिक्षिका है आंचल के पति भी नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ है।
आंचल अग्रवाल की पढ़ाई
रीवा की नायब तहसीलदार पद पर चयनित हुई अंचल अग्रवाल के पढ़ाई के बारे में बात करें तो वह सरस्वती स्कूल से हुई है कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक पढ़ाई में वह हर साल उन्होंने 90% अंक प्राप्त किए हैं इतना ही नहीं अंचल अग्रवाल स्कूल में होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हमेशा आगे रही आंचल ने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास करने के बाद JEE एग्जाम में सफलता पाई थी काउंसलिंग के बाद आंचल को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में एडमिशन मिल यहां से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आंचल एमपीपीएससी की तैयारी करने लगी।
दिल्ली से की थी तैयारी
आंचल ने एमपीपीएससी की तैयारी दिल्ली से की है यहां पर उन्होंने जमकर कड़ी मेहनत कर एग्जाम को क्लियर कर नया तहसीलदार के पद पर चयनित हुई है उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार एवं मित्रों को दिया है अंचल अग्रवाल के पति कर्तव्य अग्रवाल भी नया तहसीलदार के पद पर हैं उनके पति कर्तव्य अग्रवाल का जेलर के रूप में सिलेक्शन हुआ था बाद में उनका सिलेक्शन आया तहसीलदार के रूप में हुआ आंचल और कर्तव्य की शादी फरवरी 2023 में हुई।
2018 में बाल विकास में पदस्थ
अंचल अग्रवाल 2018 से महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ है यहां पर नौकरी करते हुए आंचल ने एमपीपीएससी की तैयारी शुरू की थी अंचल अग्रवाल एवं उनके पति कर्तव्य अग्रवाल दोनों ही नायाब तहसीलदार के पद पर सेवा दे रहे हैं वहीं उनका लक्ष्य है कि वह IAS अधिकारी बनें।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !