रीवा जिले एवं उससे सटे सभी जिलों में लोग खाने पीने के काफी शौकीन होते हैं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में आपको कुछ ना कुछ ऐसी चीज मिल जाएगी जो काफी ज्यादा फेमस है जिसे इंदौर में पोहा काफी फेमस है ऐसे रीवा में समोसा को लोग काफी पसंद करते हैं रीवा से अलग होकर मऊगंज जिले के हनुमना थाना स्थित प्रतापगंज में बनवारी के नाम से एक ठेला चलता है जहां पर ₹20 का मंचूरियन राइस मिलता है जिसे लोग काफी चाव से कहते हैं उनके यहां दुकानों में काफी भीड़ लगती है।
दूर दूर से आते हैं लोग
आपको बता दे हनुमना थाना से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर प्रतापगंज में सीधी रोड पर बनवारी अपना ठेला लगाते हैं उनके यहां की सबसे फेमस ₹20 की राइस मंचूरियन है इतनी सस्ती कीमत में वह इतना अच्छा स्वाद देते हैं यही कारण है कि उनके यहां खाने दूर-दूर से लोग आते हैं रीवा ही नहीं सीधी जिले जाने वाले लोग भी उनके स्वादिष्ट डीश को स्वाद जरूर लेते हैं वह धीरे-धीरे काफी फेमस होते जा रहे हैं इसी धंधे से उनका घर चलता है।
10 वर्षों से से लगा रहे हैं ठेला
बनवारी चाऊमीन सेंटर पिछले 10 वर्षों से लोगों को अपना स्वाद बांट रहे हैं आपको बता दें हनुमना रीवा वह मऊगंज में इसे सस्ता कोई भी राइस मंचूरियन नहीं देता है वही सस्ता होने के साथ-साथ यह काफी स्वादिष्ट भी होता है यही कारण है कि यहां लोग दूर-दूर से खींचे चले जाते हैं यह रास्ता सीधी जिले के लिए जाता है जिसके कारण सीधी जाने वाले लोग भी उनके ठेले पर ही राइस चाऊमीन खाते हैं जिससे यह धीरे-धीरे रीवा सहित सीधी जिले में भी काफी फेमस होते जा रहे हैं।
दुकान में लगती है काफी भीड़
इन दिनों काफी चर्चाओं में बनवारी चाऊमीन सेंटर धीरे-धीरे लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं यहां का स्वाद काफी बेहतर है वही सस्ती कीमत कीमत में मिलता है आपको बता दे यह शाम 3:00 बजे से अपना ठेला लगाते हैं इसके बावजूद भी काफी भीड़ लगती है यह सुबह टाइम में ठेला नहीं लगते सिर्फ शाम के वक्त ही या ठेला लगाते हैं उनके ₹20 के राइस मंचूरियन खाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं वह आसपास के गांव के लोग भी आते हैं और उनकी काफी तारीफ करते हैं।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !