विधानसभा भ्रष्टाचार का मामला उठने में रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. देवेश सरस्वत को निकाला दिया गया है। उनके स्थान पर डीन डॉ. मनोज इंदुरकर को बनाया गया है। सोमवार को विधानसभा में रीवा संभाग के तीन विधायकों ने डीन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे विधायक शारदेंदु तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर
कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। विधायक पंचूलाल प्रजापति ने डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचूलाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने
के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा स्पीकर गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा था- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।