रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.देवेश सरस्वत को हटा दिया गया है।

विधानसभा  भ्रष्टाचार का मामला उठने में रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. देवेश सरस्वत को निकाला दिया गया है। उनके स्थान पर डीन डॉ. मनोज इंदुरकर को बनाया गया है। सोमवार को विधानसभा में रीवा संभाग के तीन विधायकों ने डीन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे विधायक शारदेंदु तिवारी ने मेडिकल कॉलेज के डीन पर

इसे भी जरूर पढ़े..Gouri: आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए रामभद्राचार्य, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, अनूप जलोटा

 कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। विधायक पंचूलाल प्रजापति ने डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचूलाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने

इसे भी जरूर पढ़े…Ladali Bahna Yojana के लिए ना हो परेशान यहां खुले हैं दो कंट्रोल रूम यहां कॉल कर ले जानकारी! 

 के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा  स्पीकर गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा था- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।

Exit mobile version