रीवा: कोई भी कर्मचारी चुनाव में अकारण अवकास लेता है तो कर दी जाएगी हमेशा के लिऐ छुट्टी

अकारण छुट्रटी पर होगी परमानेंट छुट्टी,

 कलेक्टर मनोज पुष्प……..

रीवा,कलेक्टर ने कहा है कि अगर कोई भी कर्मचारी चुनाव के कामों से बचने के लिए अकारण अवकाश लेता है और वह जांच में गलत पाया गया तो उसकी परमानेंट छुट्टी भी की जा सकती है। उन्होंने बताया की इसके लिए 30 वर्ष नौकरी और 50 वर्ष की आयु का नियम बनाया गया है। 

बीमारी का बनाते हैं बहाना

चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए अक्सर अधिकारी-कर्मचारी बीमारी को ही अपना हथियार बनाते है। वे खुद को बीमारी के चलते अनफिट दिखा कर ड्यूटी करने की बजाए छुट्टी पर चले जाते हैं। इसको लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने एक मेडिकल बोर्ड की टीम तैयार की है। अगर कोई कर्मचारी छुट्टी के लिए बीमारी को आधार बनाता है तो उसे मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होना होगा। जहां उसकी जांच होगी। इतना ही नही मेडिकल बोर्ड ने गलत रिपोर्ट अगर देगा तो कर्मचारी के साथ ही बोर्ड के मेंबर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version