रीवा जिले के इन शिक्षकों को किया जाएगा निलंबित जानिए क्या है पूरा मामला!

मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुरेहटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुबगवांं कुर्मियान, शा प्रा शाला उमरी माधौ का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर गायब मिले। कइयों ने अवकाश की सूचना दी थी लेकिन आवेदन पत्र नहीं मिला।

जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार बांडा के निरीक्षण के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घुरेहटा में पदस्थ 8 शिक्षकों में 2 अनुपस्थित पाए गए।

इसे भी पढ़े Click Hear: अब घर बनाना होगा आसान सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता जाने क्या है ताजा रेट!

सुमन मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक, आरके गौतम, सहायक शिक्षक,श्रीमती वसीरन बेगम प्राथमिक शिक्षक, सुषमा पाण्डेय प्राथमिक शिक्षक, संगीता नीरत प्राथमिक शिक्षक, मीना मिश्रा प्राथमिक शिक्षक

हस्ताक्षर कर अनुपस्थित मिले। आरके गौतम के हस्ताक्षर वाले कालम में एमएल दर्ज है लेकिन अवकाश आवेदन पत्र संस्था के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध नहीं था।

संगीता नीरत के हस्ताक्षर कालम में सीएल दर्ज था लेकिन अवकाश पत्र संस्था में उपलब्ध नहीं मिला प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि दोनों के आवेदन पत्र संस्था में उपलब्ध नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें Click Hear: Mahindra Bolero अपने नए लुक के साथ मचाएगी तहलका मिलेंगे दमदार इंजन और धांसू फीचर्स!

कक्षा 1 से कक्षा 8 तक छात्र संख्या 116 दर्ज है लेकिन निरीक्षण के दौरान संख्या शून्य पाई गई। साफ सफाई का अभाव मिला। कर्मचारी उपस्थित पंजी में अवकाश का लेखा संधारित नहीं पाया गया।

Exit mobile version