रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। उनके द्वारा गणतंत्र दिवस पर एक देश भक्ति गीत गाया गया जो पुरे देश में सुर्खिया बटोर रहा है। शिवा अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है। वह लगातार सकारात्मक कार्य के लिऐ भी जाने जाते है,यही कारण है कि लोग उनसे जुड़े रहते है, सादगी एवं सराहनीय कार्य के लिए उनको सराहा भी जाता है।
गणतंत्र दिवस के दिन वायरल हुआ वीडियो जिसमे देखा जा सकता है की शिवा मेरा रंग दे बसंती चोला ‘ गाना गा रहे। वही लोगों ने जब सुना तो तारीफे शुरू कर दी क्योंकि दरोगा जी ने जिस लय और सुर में गाया वह लोगों को बेहद ही आकर्षक लगा। वही यह वीडियो महज कुछ घंटो में ही तेजी से वायरल हो गया । तमाम सोशल मीडिया,और मिडिया जगत में चर्चा शुरू हो गई ,कई बड़े चैनल ने भी अपने खास पेशकश में भी प्रसारित कर दिया।