रीवा जिले के नईगढ़ी में दो अलग अलग जगहों पर हुआ हादसा दोनो जगह हुई मौत

रीवा जिले में दो जगह हुआ हादसा दोनों जगह हुई मौतें 

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस के मुताबिक पहली घटना रमणिया गांव की चिड़िया गांव की है बाइक की टक्कर से साइकिल सवार और गंभीर हो गया नईगढ़ी के प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां पर ने दम तोड़ दिया वही दूसरा हादसा शिवराजपुर गांव में हुआ है

दावा है कि वृद्ध सुबह घूमते समय कुएं में गिर गया था शोर सुनकर गांव वाले पहुंचे उन्होंने वृद्ध को पुणे से निकालकर अस्पताल ले गए हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रीवा रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचने वृद्ध को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया दोनों ही मामले में संबंधित पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी 

टहलते समय कुएं में समाया 

शिवराजपुर निवासी रामफल साकेत पुत्र राजभर उम्र 70 वर्ष उम्र सोमवार की सुबह 6:00 बजे घर से टहलने निकला कुछ दूर पहुंचने पर हल्के अंधेरे होने के कारण कुएं में गिर गया गनीमत थी कि कुएं में पानी नहीं था ऐसे में गांव वाले कुछ देने की आवाज सुनकर कुएं के पास पहुंचे नीचे से वृद्ध की आवाज आई जिसे तुरंत बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए और गंभीर रूप से घायल वृद्ध को चिकित्सक नहीं बचा पाए 

अज्ञात बाइक सवार ठोकर मार कर भागा हुई मौत 

चमडिया निवासी अखंड सिंह पुत्र प्रभु नाथ उम्र 58 वर्ष रविवार की शाम घर लौट रहा था रास्ते में अज्ञात बाइक सवार ठोकर मार कर भाग गया घटना देख रहा वीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे थाने के स्टाफ फाइल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया कुछ देर बाद वहां परिजन भी पहुंच गए और को आनन-फानन में एस जीएमएच भिजवाए गया जहां उसकी  उपचार के दौरान मौत हो गई  

Exit mobile version