Rewa News: रीवा जिले के युवाओं के लिए सुनहरा मौका हर माह मिलेंगे ₹12500 फटाफट करें चेक 12 जून तक है मौका!
रीवा जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है रीवा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयोजक में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिस मेला लगने जा रहा है।
जो की 12 जून को प्रातः 10:00 बजे से लगेगा इस रोजगार मेले में गुजरात की एमआरएफ टायर कंपनी शिरकत करेंगी जो रिवाज लेकर बेरोजगार युवाओं को सुनहरा मौका दे सकती है।
शासकीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया की मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई 1 वर्षीय ट्रेड फिटर इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण होना चाहिए उसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो तभी वह आवेदन कर सकता है।
कंपनी द्वारा चयनित युवक युवतियों को 12500 रुपए प्रतिमा दिए जाएंगे एवं सभी सुविधाएं उनको दी जाएगी अभ्यर्थी को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र बायोडाटा या रिज्यूम भी लेकर आना आवश्यक है।
यह रोजगार मेला रीवा के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जून को सुबह 10:00 बजे से लगेगा ऐसे में जो भी युवा बेरोजगार है रोजगार की तलाश में है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं एवं आवेदन कर कर अपने योग अच्छी नौकरी पा सकते हैं।