रीवा जिले में संदिग्ध अवस्था में मिला नव विवाहिता का शव हादसा या हत्या उलझन में पुलिस!

रीवा जिले में संदिग्ध अवस्था में मिला नव विवाहिता का शव हादसा या हत्या उलझन में पुलीस!

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत रामनई गाव में नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैला गई इस घटना की सूचना लगते

ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सस्पेक्ट मानते हुए बड़े अफसरों को अवगत कराया और आफिशियल टीम को बुलाया हादसा या हत्या में उलझी पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के dr RP शुक्ला

को बुलाया गया है फोरेंसिक टीम को जांच की दौरान नव विवाहिता के गले में कुछ संदिग्ध निशान पाए गए हैं शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रायपुर कर्चुलियान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजवा दिया गया है।

ये है पूरा घटनाक्रम

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी सीखा पाठक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की 14 मई को दोपहर को उषा विश्वकर्मा पति रजनीश विश्वकर्मा 25 वर्ष निवासी रामनई कलकिन टोला अपने घर में साड़ी से फंदे पर लाश लटकती मिली है

जब यह घटना हुई तो बच्चे और सास बाहर खेल रही थी और पति बाहर था कुछ देर तक जब मृतिका बाहर नहीं निकली तो सास को सक हुआ तो बेटे को बुलाया दरवाजा खोलने की कोशिश की।

पूरा घटनास्थल पाया गया संदिग्ध 

पुलिस की सूत्रों की जांच के दौरान घटनास्थल संदिग्ध पाया गया है क्योंकि पति के बयान के पुलिस को गड़बड़ी देखने को मिली है जहां पति ने पहली बार बताया कि मृतिका अंदर से दरवाजा बंद करके खुद को फांसी लगाई थी

लेकिन पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पति ने कुछ और भी बयान दिया है इसीलिए पुलिस के मुताबिक यह मामला बिल्कुल संदिग्ध है हत्या या हादसा है कुछ भी नहीं कह सकते।

Exit mobile version