रीवा

रीवा ने कर दिया बड़ा कमाल जिले को मिली बड़ी कामयाबी प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

 

 

 

Rewa News: आपको बता दें कि रीवा जिले में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली चोरी होती है जिसके लिए एमडी को कई बार अधिकारियों से खरी-खोटी सुननी पड़ी है, कई बार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है लेकिन राजस्व वसूली के रिकॉर्ड कहते हैं।

https://prathamnyaynews.com/sports/41877/

कि रीवा ने बहुत बड़ा चमत्कार कर दिया है मार्च 2024 में रीवा जिले ने अपेक्षा से अधिक राजस्व एकत्रित किया ऐसा पहली बार हुआ कि रीवा जिले से इतना अधिक राजस्व राजस्व विभाग के खाते में पहुंचा।

संभाग शहर, 1199.32 लाख, मऊगंज 722.83 लाख, त्योंथर 599.07 लाख, पूर्व 1089.74 लाख, पश्चिम 957.03 लाख, एचटी 2288.06 लाख, कुल 6856.05 लाख

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रीवा जिले के सभी विभागों से 6856 लाख रूपये एकत्रित किये गये जो कि कुल नकदी आवश्यकता का 144 प्रतिशत है इतनी अधिक वसूली के कारण रीवा राजस्व वसूली में प्रथम

स्थान पर रहा एम. मात्रा ने पूर्वी विद्युत वितरण अधीक्षण अभियंता की भी सराहना की मार्च 2024 में कलेक्शन पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा रहा मार्च 2023 में राजस्व केवल 4,713 करोड़ रुपये था।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41873/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button