भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिन के लिए रीवा पहुंचे। रीवा शहर में प्रवेश करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह द्वारा चोरहटा स्थित चंद्रलोक होटल के समीप भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर और कटनी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मैहर में मां शारदा के दर्शन किए। उसके बाद सतना होते हुए रीवा आएं।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले LPG गैस को लेकर निराशा जनक खबर देखे आज का भाव
जिला संयुक्त मीडिया प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि प्रवास एवं जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को रीवा पहुंचे. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिले की सीमा पर चंद्रलोक होटल के समीप चोरहटा में पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
उसके बाद विजयवर्गीय राजनिवास पहुंचे। वहां उन्होंने जिले भर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद दोपहर में पार्टी कार्यालय में अटल कुंज ने बड़ी जिला कार्यसमिति की बैठक में बात की. फिर किला परिसर में स्थित महामृत्युंजय मंदिर जाएं और पूजा के बाद सिरमो विधायक दिव्यराज सिंह के घर भोजन करें। चर्चा है की 24 अप्रैल तक रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Government scheme: कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 40000 सैलरी, ऐसे करें आवेदन
विजयवर्गीय दोपहर 2.45 बजे वृंदावन गार्डन स्थित झिरिया में वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे. फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता शाम 5.15 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष केशव पांडेय, शाम 5.45 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, शाम 6.15 बजे पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट करेंगे. उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय शाम साढ़े छह बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।