रीवा पुलिस की बॉलिंग में नशा तस्कर हो रहे क्लीन बोल्ड 34 हजार की कोरेक्स जब्त

नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार रीवा में 34 हजार की 227 सीसी कोरेक्स जब्त एक तस्कर गिरफ्तार 

रीवा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का प्रहार जारी है यहां मुखबिर की सूचना पर चोरहटा पुलिस ने एक तरफ तस्कर को पकड़ा है संदिग्ध बैग की तलाशी में 227 सीसी नशीली कब सिर्फ मिली है जिसकी बाजार में औसतन कीमत ₹34000 है फिलहाल चौराहा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का पकोड़ा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है

खबर पर प्रकाश 

चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पांडे ने बताया कि बीती शाम एक जानकारी सूचना करता ने दावा किया कि विजय सिंह निवासी के मार हाईवे किनारे मोड़ के पास खड़ा है वह अवैध मादक पदार्थ बेचने वाला है

घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा गया 

 ऐसे में तुरंत घेराबंदी के लिए टीम भेजी गई पुलिस पुलिस टीम काल के आगे एक शोरूम के पास पहुंची उसने लगा इसको उमरी मोड़ के पास खदेड़ कर पकड़ लिया गया

बदमाश के हाथ एक थैला लिया था उसकी तलाशी में 227 सीसी का कीमत लगभग 34 हजार बरामद उसने अपना नाम विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय ललन सिंह उम्र 30 वर्ष थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के रूप में बताया है आरोपी को पकड़ थाने में ले जाया गया है 

Exit mobile version