रीवा

रीवा पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर:मनगवां थाने का एचसीएम सुबह ड्यूटी ज्वाइन कर खाने चला गया तंबाकू, दराज से चाबी निकाल हथकड़ी खोल भागा नशे का तस्कर

रीवा पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर:मनगवां थाने का एचसीएम सुबह ड्यूटी ज्वाइन कर खाने चला गया तंबाकू, दराज से चाबी निकाल हथकड़ी खोल भागा नशे का तस्कर

 

रीवा जिले के मनगवां थाने की लॉकअप से एनडीपीएस एक्ट का अपराधी फरार हो गया है। पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद जिम्मेदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह 9 बजे थाने का एचसीएम सुबह ड्यूटी ज्वाइन कर परिसर के बाहर रखी गुमटी में चाय पान करने लगे। तंबाकू आदि खाकर थाने लौटे तो लॉकअप का कैदी गायब था।

कयास लगाए जा रहे है कि रात में ड्यूटी करने वाला मुंशी सुबह जब घर जा रहे थे। तभी नशे का तस्कर चाबी को दराज में रखते हुए देख लिया, लेकिन दिन में ड्यूटी करने आए एचसीएम दराज को खुला छोड़कर चले गए। ऐसे में शातिर अपराधी चाबी निकालकर हथकड़ी खोला। इसके बाद दबे पांव फरार हो गया। कैदी के भागने की जानकारी मिलने के बाद मनगवां थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक हड़कंप मच गया है।

ये है मामला

मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि रामायण मिश्रा उर्फ पिंटू निवासी टिकुरी नंबर 37 को सोमवार की रात गिरफ्तार कर थाने लाया गया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण कायम है। थाने के एचसीएम की 12 और 12 घंटे ड्यूटी होती है। मंगलवार की सुबह 9 बजे से संतोष सिंह एचसीएम की ड्यूटी पर थे। तभी अज्ञात कारणों से नशे का तस्कर फरार हो गया है।

एचसीएम की जांची जा रही भूमिका

मनगवां थाने के लॉकअप से अपराधी के भागने की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजवा दी गई है। चर्चा है कि पुलिस कप्तान से लेकर थाना प्रभारी एचसीएम की भूमिका जांच रहे है। अगर संतोष जनक जवाब संतोष सिंह एचसीएम नहीं दे पाएंगे तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आरोप है कि पुलिस कर्मचारी की छोटी सी गलती पर रीवा पुलिस की प्रदेशभर में किरकिरी हो रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button