भारत विरोधियों को फाड़ कर रख दूंगा स्वामी रामभद्राचार्य हनुमाना एक बार भारत पुनः अपनी सुसुप्त अवस्था से जागृत हो चुका है भारत के पुरुषत्व का पूर्ण जागरण हो चुका है ।भारत पर जो भी आंख दिखाएगा उसकी आंख फोड़ दूंगा इस राष्ट्र के विरोधियों को फाड़ कर रख दूंगा
सुनाते हुए खचाखच भरे कथा पंडाल में कहीं स्वामी जी ने भगवान श्री राम के जन्म की कथा सुनाते हुए “सो मम हित लागी जन अनुरागी”अर्धाली की व्याख्या करते हुए कहा कि रावण ने सीता का हरण दही किया था वह तो उसकी परछाई थी वास्तविकता तो अग्नि में निवास कर रही थी वह तो अपनी माता सीता के हरण का
बदला लेने के लिए रावण का वध किए उन्होंने बताया कि रावण देख माता कैकई का हरण बचपन में कर लिया था और बाद में उसे मंजूषा में रखकर बहा दिया था जिसे महाराज दशरथ सरयू में स्नान करने गए थे बहते मंजूषा को देखकर उड़ने बंजू सा बाहर निकलवा कर देखा तो उसमें रोती हुई सुंदर कन्या थी पता करने पर पता चला कि वह दक्षिण के महाराजा भानुमान की कन्या थी इसीलिए महाराज
स्वामी जी ने दुर्गा सप्तशती के अध्याय 5 के श्लोक क्रमांक 121 का उल्लेख करते हुए कहा कि विंध्यवासिनी इसी बिल में निवास करती है जिनका आसन शेर है उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि सिंह पर कौन बैठता है आप सब समझ सकते हैं आज इसी की आवश्यकता है पूज्य स्वामी जी ने कहा कि
राम ही इस राष्ट्र का मंगल कर सकते हैं इसलिए आवश्यकता है रामराज्य की पुनर स्थापना हो उसके पहले पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में बुलाना होगा तभी राष्ट्र में सच्चे अर्थों में राम राज्य की स्थापना होगी लव जिहाद का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हमारी हिंदू मां बहनों को लव जिहाद
में फंसा कर आतताई जो षड्यंत्र चला रहे हैं उस से निजात पाना है तो हिंदू कन्याओं को जागृत होना होगा अपने स्वत्व को पहचानना होगाआवश्यकता है ऐसे लव जिहादियों का सीना होगा और हमारी गोली होगी आज की कथा में विशेष रुप से गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष राजेश पांडे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त
क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल एसडीएम एके सिंह विद्युत मंडल रीवा के अधीक्षण यंत्री आई के त्रिपाठी एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह के अतिरिक्त सत्यमणि पांडे केडी शुक्ला 52 प्रसाद तिवारी राधारमण तिवारी के अतिरिक्त जिले व क्षेत्र के अनेक राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक जगत से जुड़े जनप्रतिनिधि व प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे