रीवा मऊगंज कलेक्टर की अनोखी पहल वाहन चालकों पर कार्यवाही के बजाय बांटे चॉकलेट डायरी,पेन जानें क्यों?

 

 

 

रीवा मऊगंज जिले में सड़क सुरक्षा विषय के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग में मार्ग पर हेलमेट लगाकर चलने वाले दो भैया वाहन चालकों को पेन डायरी एवं चॉकलेट बनते हैं उनका उत्साह वर्धन किया गया उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने के लिए संस्था की और उनके साथ मोबाइल पर सेल्फी भी ली गई ताकि यह सब देखकर लोग हेलमेट लगाए परिवहन विभाग में कार्यवाही न करने की बजाय लोगों को चॉकलेट बनते ताकि लोगों का उत्साहवर्धन हो और वह हेलमेट लगाकर चलें।

रीवा मऊगंज कलेक्टर का था निर्देश

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर मऊगंज एवं रीवा परिवहन विभाग द्वारा दो पहिया वाहनों को रोका गया मुख्यतः जिन्होंने हेलमेट लगाया था उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनको चॉकलेट डायरी और पेन के गिफ्ट बांटे गए साठी परिवहन विभाग ने उनके साथ सेल्फी भी ली और उनकी तारीख की कि आप जैसे सभी को जागरूक होना चाहिए परिवहन विभाग आपकी सुरक्षा के लिए ही हेलमेट लगाने को सलाह देता है यह कोई कार्यवाही के लिए नहीं किया जाता किसी उत्साह वर्धन के साथ लोगों को गिफ्ट बाटेंगे एवं समझाएं दी गई।

घर बैठ अब बनेगा लाइसेंस 

परिवहन विभाग द्वारा लोगों को यह भी समझाइए दी गई कि वह अब घर बैठे ही ऑनलाइन लाइसेंस बनवा सकते हैं उनको कहीं भड़काने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे आसानी से लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं वह सड़क पर वहां चला सकते हैं ऐसा करने से आप भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे परिवहन विभाग ने ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ लिंक भी जारी की है इस लिंक के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do अगर आपके पास भी वहां है तो जरूर लाइसेंस बनवाए उसके बाद ही आप वहां चलाएं यही समझाइए देते हुए लोगों को गिफ्ट बांटे गए एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया ताकि वह हेलमेट सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version