रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश पुलिस ने किया नजरबंद
आपको बता दें आज सीएम शिवराज सिंह चौहान और उड्डयन विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश का 6 वा एयरपोर्ट का शिलान्यास करने पहुंचे इसी बीच एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की रीवा पुलिस बल ने महिला को रोक कर नजरबंद कर दिया
पुलिस ने महिला को नजरबंद किया
महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हंगामे के बाद पुलिस ने उसे नजरबंद कर दिया। महिला का दावा है कि भोपाल में 2 नवंबर 2022 को भी उसने सीएम से मुलाकात की थी। सीएम को आपबीती बताई थी। तब सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था
लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। 17 दिसंबर 2022 को भी वह सीएम हाउस मिलने पहुंची थी, लेकिन सीएम नहीं मिले। हालांकि आज हुए हंगामे के बाद सीएम ने इस मामले में अधिकारियों को एक कमरे में बुलाकर बात की।
महिला ने दी आत्मदाह की धमकी
महिला ने बताया- मैं कैंसर से लड़ रही हूं और कटनी में रहती हूं। दो साल पहले मेरे घर के सामने रहने वाले परिवार ने मुझे बेरहमी से पीटा था। अपराधियों को एसपी और टीआई अजय सिंह का बढ़ावा है।
रीढ़ की हड्डी टूट गई। ठीक से चल नहीं सकती हूं। अगर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो सीएम हाउस में या सीएम की किसी भी सभा में आत्मदाह कर लूंगी।