रीवा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह ने दी ये बड़ी सौगात 

रीवा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह ने दी बड़ी सौगात 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विन्ध्य आज विकास की उड़ान के लिए तैयार है। श्री चौहान आज यहां चोरहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विन्ध्य क्षेत्र का बर्सो पुराना सपना आज साकर होने जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विन्ध्य आज विकास की उड़ान के लिए तैयार है. श्री चौहान आज यहां चोरहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विन्ध्य क्षेत्र का बर्सो पुराना सपना आज साकर होने जा रहा है

इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त किया. जिनके प्रयासों से रीवा में हवाई अड्डा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ

श्री चौहान आज यहां रीवा में आयोजित चोरहटा हवाई अड्डा शिलान्यास किया और महिला सम्मेलन को संबोधित किया

समारोह में मुख्यमंत्री ने 747 करोड़ रूपये की लागत के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. जिसमें 603 करोड़ रूपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन व 144 करोड़ रूपये के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण किया मुख्यमंत्री ने बहनों से प्रेम की पाती का उपहार लिया तथा राखी बधवाई. समारोह में मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की विकास पुस्तिका तथा औद्योगिक निवेश के लिए चलाये जा रहे रीवा चलो अभियान के लोगों का अनावरण किया

महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने विन्ध्य क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मनित किया. समारोह में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण भी किया गया

श्री चौहान ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र हवाई अड्डा खुलाने के बाद विकास की नई ऊचाईयों को छूयेगा क्षेत्र में पहले से ही सड़कों का जाल बिछा है. विन्ध्य में उद्योग के आपार संभावनाएं हैं और रोजगार के नये अवसर होंगे

श्री चौहान ने बताया कि हाल ही इंदौर में संपन्न इन्वेस्टर मीट में इंदौर के बाद सर्वाधिक विन्ध्य क्षेत्र के लिए 2 लाख 88 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं यह रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के लिए बड़ी सौगात है

इस निवेश से क्षेत्र के 1.50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगे. श्री चौहान ने विन्ध्य एक्सप्रेस वे के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल से सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली तक यह एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा. इसके दोनों ओर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा. जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद 

समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , विधायक नागेन्द्र सिंह, विधायक केपी त्रिपाठी, विधायक तथा पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य प्रदीप पटेल, विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक श्यामलाल द्विवेदी, विधायक पंचूलाल प्रजापित, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह

राजेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, स्पीकर नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पुष्पराज सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, अनिल पटेल स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कमिश्नर अनिल सुचारी

एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन तथा हजारों आमजन एवं महिलाएं उपस्थित रहीं 

Exit mobile version