रीवा में यहां मिलता हैं ‘फ्री में कढ़ी चावल’ रोज हजारों लोग खाते हैं खाना लगती है लंबी लाइन

 

 

 

रीवा जिले में यहां फ्री में लोगों को खाना खिलाया जाता है यहां पर रोज हजारों लोग फ्री में अपना पेट भरते हैं वही सुबह से ही यहां पर लंबी कतार देखने को मिलती है आपको बता दें रीवा शहर स्थित श्री साइन मंदिर में रोज हजारों की तादाद में लोग फ्री में पेट भर के खाना खाते हैं वही यहां का खाना काफी स्वादिष्ट होता है वहीं कई लोग बताते हैं की श्री साईं बाबा के आशीर्वाद से यहां का खाना काफी स्वादिष्ट होता है एवं रोज हजारों की तादात में यहां खाने के लिए लोग पहुंचते हैं।

पिछले 30 वर्षों से लगातार मिल रहा मुफ्त खाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दे रीवा शहर में स्थित श्री साईं बाबा मंदिर मैं पिछले 30 वर्षों से लगातार यहां पर लोगों को फ्री में भोजन कराया जाता है आपको बता दें आजकल देश में इतनी महंगाई है फिर भी यहां रोज हजारों की तादात में लोग मुफ्त में खाना खाते हैं शहर में कुछ दयालु लोग हैं जो फ्री में खाना खिलाने के लिए मदद करते हैं जिससे रोजाना हजारों लोगों का पेट भरता है वही श्री साईं बाबा का आशीर्वाद भी है कि यहां जो भी आता है वह भूखे पेट नहीं जाता है।

रोज हज़ारों लोग करते हैं भोजन 

रीवा शहर में पिछले 30 वर्षों से लगातार यहां पर मुफ्त में भोजन दिया जाता है आपको बता दें यहां का कढ़ी चावल काफी फेमस है हफ्ते के दो-तीन दिन कढ़ी चावल ही बनता है वही दो से तीन दिन कुछ अलग-अलग वैरायटी का खाना बनता है वही लोग इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं लेकिन प्रसाद के साथ-साथ हजारों लोगों का पेट भरने का काम कर रहा है आपको देश में कहीं ऐसे गुरुद्वारा और लंगर देखने को मिलेंगे जहां हजारों लोग अपना पेट भरते हैं ऐसे ही रीवा शहर में मौजूद साइन बाबा मंदिर में हजारों लोग डेली मुफ्त में खाना खाकर अपना पेट भरते हैं।

दयालु लोगों की मदत से होता है यह काम 

आपको बता दे रीवा जिले में कुछ ऐसे अमीर व दयालु लोग मौजूद हैं जो रोज बट रहे इस भंडारे में पैसे वह धन के माध्यम से फ्री में खाना बनवाते हैं यही कारण है कि यहां हफ्ते के सातों दिन मुफ्त में खाना हजारों लोग खाना खाते हैं और यह परंपरा लगातार 30 वर्षों से चली आ रही है।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/37059/

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version