रीवा में यहां मिलता है मात्र ₹30 में पंजाबी स्टाइल ‘ पनीर पराठा’ स्वाद बेहद लाजवाब खाने वालों की लगती है लंबी लाइन

 

 

 

रीवा शहर में बघेली व्यंजन के साथ देश के कोने-कोने के विभिन्न प्रकार के व्यंजन को स्ट्रीट फूड आपको रीवा शहर में खाने के लिए मिल जाएंगे साउथ इमेज स्ट्रीट फूड के अलावा शहर में पंजाबी स्टाइल में पराठे भी आपको खाने को मिल जाएंगे इन दिनों सोशल मीडिया पर पंजाबी स्टाइल पराठे की एक रेसिपी काफी वायरल हो रही है जो रीवा शहर में मिलती है रीवा शहर के बैंक्वेट चौराहा पर स्थित पराठा स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ इन दोनों देखी जा रही है यह दुकान लगभग 10 सालों से यही पर चलाई जा रही है और लोगों काफी पसंद है।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39679/

रीवा शहर के पुराने बस स्टैंड के पीछे वेंकट चौराहा पर लगने वाले स्टॉल का नाम पराठा जॉन है यह सात प्रकार के पराठे की वैरायटी बनाते हैं जिसमें पनीर में थी प्याज गोभी मिक्स वेज और आलू का पराठा काफी फेमस है इनके पराठे का स्वाद रीवा शहर में लगातार फैलता जा रहा है वही काफी लोग इनकी दुकान में यह स्वादिष्ट और लाजवाब पराठा खाने पहुंचते हैं।

इस दुकान में सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक पराठे का स्टॉल लगाया जाता है यहां रोज अलग-अलग फ्लेवर का पराठा बनता है और लोगों को काफी पसंद भी आता है यहां पर सुबह-सुबह लोग पराठे का नाश्ता करने पहुंचते हैं पूरे दिन उनके दुकान में काफी भीड़ देखने को मिलती है लोगों का कहना है कि इनका स्वाद बेहद लाजवाब है और इन सबसे अलग है।

रीवा शहर स्थित पराठा जॉन के मालिक सुनील सोंधिया ने अपनी जानकारी देते हुए बताया है उनके साथ उनके घर के सदस्य स्टाफ रात 2:00 बजे से ही पराठा बनाने की तैयारी में जुट जाते हैं इस स्टाइल में आपको ₹50 और ₹40 के अलग-अलग फ्लेवर के पराठे खाने को मिल जाएंगे इनके पंजाबी स्टाइल पराठे रीवा शहर में इन दिनों काफी चर्चा में है और काफी फेमस हो रहा है।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/39703/

Exit mobile version