न्यूजरीवा

रीवा में यहां मिलते हैं सिर्फ ₹15 में अनोखे दही समोसे खाने वालों की सुबह से लगती है लाइन

 

 

 

रीवा स्ट्रीट फूड के मामले में किसी भी शहर से काम नहीं है यहां अलग-अलग तरह के समोसे मिलते हैं जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं मध्य प्रदेश के रीवा शहर को सिटी आप समोसा के नाम से भी जाना जाता है वैसे तू ही शहर में कई स्ट्रीट फूड बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन हिस्ट्री फूल में सबसे ज्यादा फेमस है रीवा के समोसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं लोगो को यहां का स्वाद काफी पसंद है।

काफी पसंद आता है लोगो को समोसा

पूरे विंध्य प्रदेश में समोसा काफी फेमस है रीवा में भी काफी स्ट्रीट फूड लोग पसंद करते हैं रीवा शहर के मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल के पास चुंगी नाका में लगने वाली पप्पू की दुकान काफी लोकप्रिय है यह रीवा में पिछले 10 सालों से दही समोसा बेंच रहे हैं यहां का टेस्ट लोगो केपी काफी पसंद आता है यह टेस्ट स्कूल कॉलेज के बच्चों की जुबान पर इनका स्वाद है बल्कि युवा और बूढ़ों को भी काफ़ी पसन्द आ रहा हैं।

सुबह 6 बजे से होता है शुरू

आपको बता दें की सुबह में 6 बजे 11 बजे तक पप्पू का ठेला चालू होता है यहां पर आपको अधिकतर भीड़ ही दिखाई देती है कई बार तो काफी देर तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता हैं यहां एक प्लेट की कीमत सिर्फ ₹15 है और एक प्लेट में 2 समोसे के साथ गरमागरम मटर और दही मिलती है और चटनी भी मिलती है आजकल ये दुकान काफी चर्चाओं में है इस स्टॉल के संचालक पप्पू केसरवानी ने बताया कि वह और उनका एक साथी सुबह 3 बजे से ही समोसा बनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं रोजाना करीब 300 से 500 व्यक्तियों को समोसा खिलाते हैं समोसे में अजवाइन समेत कई मसालों का उपयोग किया जाता है।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button