रीवा में 1 लाख सामान 30 हजार कैस की बड़ी चोरी दुकान का गेट काट कर ले उड़े बदमाश

रीवा में शटर का कुंदा काटकर सेंधमारी अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख रुपए के महंगे किराना के प्रोडक्ट व 30 हजार नकदी उड़ाई 

रीवा जिले के अतरैला बाजार में बीती रात शटर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो किनारा व्यापारी रात में दुकान बंदकर घर चला गया था। इसी बीच आधी रात अज्ञात बदमाशों ने सेंधमारी की। दावा है 

 कि शातिर चोरों ने शटर के नीचे का कुंदा काटकर फैला दिया। इसके बाद शटर ऊपर कर दुकान में दाखिल हुए सुबह पड़ोसी होटल संचालक अपनी दुकान पहुंचा। जिसने देखा कि बगल की किराना दुकान का शटर कुछ खुला है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए किराना व्यापारी को सूचना दी। जानकारी के बाद पीड़ित पहुंच गया। जिसने तुरंत अतरैला थाना प्रभारी को अवगत कराया है। इसके बाद अतरैला पुलिस ने दुकान की तलाशी लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रामबाग रोड़ की है पूरी बरदात 

अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 26-27 दिसंबर की मध्य रात्रि अज्ञात बदमाशों ने रामबाग रोड़ स्थित किराना की दुकान में सेंधमारी की है। दुकानदार विवेकानंद पाण्डेय निवासी अतरैला से चोरी हुए सामानों की लिस्ट मांगी गई है। शिकायत के आधार पर चोरों को खोजा रहा रहा है।

30 हजार रुपए नकदी चोरी होने की बात समझ से परे है। 

दुकानदार का कहना है 1 लाख का सामान व 30 हजार चोरी 

​फरियादी दुकानदार ने दावा किया है कि उसकी किराना दुकान से 1 लाख रुपए के आसपास का किराना चोरी है। इसमे ज्यादातर महंगे किराना के प्रोडक्ट है।

वहीं 30 हजार रुपए कैश काउंटर में रखे थे। जिसको भी अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया है। चर्चा है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी में वारदात से दुकानदारों के बीच चोरों का भय बन गया है। 

Exit mobile version