रीवा शहडोल संभाग में अवकाश पर लगी रोक, पूरे जिले में धारा 144 लागू ! जल्द ही सीएम का होगा आगमन

 

Rewa News: रीवा जिले में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 27 दिसंबर दौरा है। इस दौरान जिले में कई कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। रीवा तथा शहडोल संभाग में विकास कार्य तथा कानून और व्यवस्थाओं की सीएम समीक्षा करेंगे इसे ध्यान में रखते हुए रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारू ने सीएम का प्रस्तावित द्वारा होने तक सभी संभागीय अधिकारियों के अवकाश पर रोक के निर्देश दे दिए हैं। कमिश्नर ने कहा कि दोनों संभागों के संभागीय अधिकारी निर्धारित मुख्यालय में निवास करें तथा कमिश्नर से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय से बाहर जाएं।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/35608/

रीवा में धारा 144 लागू

रीवा जिले में 24 फरवरी 2024 तक धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान लाउडस्पीकर, डीजे ,अत्यधिक तेज बजने वाले यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रीवा में यह प्रतिबंध रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लगा रहेगा। इस दौरान अगर यह नियम कोई तोड़ता है तो उसके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35575/

सीएम दौरा रीवा में

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पहली बार रीवा आगमन 27 दिसंबर को होने जा रहा है। इस दौरान जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित हुए हैं। वहीं रीवा और शहडोल संभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान रीवा , शहडोल संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारू ने अधिकारिकों के अवकाश पर रोक लगा दी है यह रोक 27 दिसंबर तक लगी रहेगी।

Exit mobile version