रीवा

रीवा संसदीय सीट से BJP उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने भारी बहुमतों से हांसिल की जीत

Rewa News : रीवा संसदीय सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 193374 वोटों से जीत हांसिल किया है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा से था। इस लोकसभा चुनाव में रीवा संसदीय सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा ने चुनाव में खड़ा हुए थे। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसके लिए 2014 में मतदान केंद्र बनाया गया था। इस सीट पर 18 लाख 52 हजार 126 लोगों ने मतदान किया। इनमें 9 लाख 66 हजार 936 पुरुष मतदाता, 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता और 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

इतने मतदाताओं ने किया मतदान

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रीवा संसदीय क्षेत्रों में सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज, देवतालाब, मनगंवा, गुढ़ और रीवा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। सिरमौर में 2 लाख 22 हजार 416, सेमरिया में 2 लाख 26 हजार 856,त्योंथर में 2 लाख 18 हजार 154, मऊगंज में 2 लाख 30 हजार 16, देवतालाब में 2 लाख 46 हजार 859, मनगवां में 2 लाख 49 हजार 963, रीवा में 49 हजार 963 और गुढ़ में 2 लाख 34 हजार 400 मतदाताओं ने मतदान किया है।

इन उम्मीदवारों के पास कितनी है दौलत ?

हलफनामे के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 5.08 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा और उनके पति की कुल संपत्ति करीब 34.65 करोड़ रुपये है। आईटी रिटर्न के मुताबिक, बीजेपी के जनार्दन मिश्रा और उनकी पत्नी की कुल सालाना आय करीब 16.8 लाख रुपये है। लेकिन, कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा और उनके पति अभय मिश्रा की कुल सालाना आय करीब 1.25 करोड़ रुपये है। जहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा के पास कोई हथियार नहीं है, वहीं कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा के पास पिस्तौल है। उनके पति अभय मिश्रा के पास एक पिस्टल और एक राइफल है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button