रीवा सीधी,मऊगंज के किसान करें तोरई के इन टॉप 5 किस्मों की खेती हो जाएंगे मालामाल होगा लाखों का मुनाफा!
भारत के किस प्रधान देश है भारत में लगभग 60% लोग खेती करते हैं और खेती ही उनके जीवन यापन का एक मात्र खेती ही है किसान को अगर आप लोग तोरई की खेती करना चाहते है तो इसका जो मार्केट में रेट होता है काफी कम होता है हर किसान उन सब्जियों को लगाना चाहता है जो मार्केट में ज्यादा चलती है लेकिन ये तोरई है ये भी मार्केट में ज्यादा चलती है लेकिन काफी कम किसान इसको लगते है जिसकी वजह से मार्केट में इसका रेट होता है वह काफी अच्छा होता है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
IRIS-MAX 001
IRIS -MAX 001 के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है लम्बाई की बात करे तो 30 CM से 35CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 45 से 50 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है।
नामधारी – NS 474
नामधारी – NS474 के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग गहरा हरा होता है लम्बाई की बात करे तो 40 CM से 45CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 40 से 45 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है।
नुन्हेम्स – US 6001
न्न्हेम्स US6001 के नाम से हम इस वैरायटी को देख सकते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग गहरा हरा होता है। लम्बाई की बात करे तो 45 CM से 50 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 160 ग्राम से लेकर 210 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 55 से 60 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है।
माहिको ( पल्लवी)
माहिको (पल्लवी ) के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है लम्बाई की बात करे तो 40 CM से 45 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 150 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 40 से 45 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है।
VNR (आरती)
VNR (आरती) के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है लम्बाई की बात करे तो 25 से 30 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 225 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 50 से 55 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है।
https://prathamnyaynews.com/business/40268/