रीवा सीधी,सिंगरौली सहित इन जिलों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी तैयारी ये प्रस्ताव होगा पास!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 45 में दीनदयाल अंत्योदय सुई केंद्र खोलने की तैयारी में है इसका प्लान तैयार हो चुका है वही कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित होना बाकी है।

नगरी विकास और आवास विभाग इसके प्रस्ताव को जल्द बैठक में प्रस्ताव को पारित किया जाएगा राजधानी भोपाल में धार्मिक महत्व के स्थल और मंडीदीप सहित औद्योगिक नगरी में एक-एक रसोई केंद्र

संचालित किए जाएंगे 20,000 से अधिक संख्या वाले निकायों में अस्थाई दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र खोलने की भी तैयारी की गई है अरे अंत्योदय सॉरी केंद्र बड़े शहरों में भी चलाए जाएंगे

शिवराज सरकार ने इस योजना के तहत 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 4 बड़े नगरों में भी 11 रसोई केंद्र खोलने की तैयारी में जुटी हुई है 12 नगर निगम बुरहानपुर, देवास, कटनी, खंडवा , मुरैना

इसे भी पढ़ें Click Hear: इंतज़ार हुआ खत्म इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 12वी 12वी का रिजल्ट जानिए पूरी अपडेट!

रतलाम, रीवा, सिंगरौली, उज्जैन, सागर और छिंदवाड़ा में एक-एक रसोई केंद्र बनाए जाएंगे। पीथमपुर और मंडीदीप में एक-एक चलित रसोई केंद्र बनाने की तैयारी की गई है।

इसके अलावा मंडीदीप, गंजबासौदा, सिरोंज, गोहद, राघोगढ़, डबरा, सारणी, इटारसी, सेंधवा, पीतमपुर, जावरा, सुजालपुर, नागदा, माल्थन और बुधनी में एक स्थाई दीनदयाल रसोई केंद्र खोले जाएंगे।

इसके साथ ही 6 धार्मिक नगरी मैहर अमरकंटक महेश्वर ओंकारेश्वर और छोड़ त्रिकूट सहित प्रदेश के 52 जिलों में 104 रसोई केंद्र का संचालन फिलहाल किया जा रहा है।

भोपाल में पांच, ग्वालियर में पांच, जबलपुर में 5 निवाड़ी में पांच, सतना में पांच, उज्जैन में पांच, खंडवा में चार, रतलाम में चार, बुरहानपुर में तीन, छिंदवाड़ा में तीन, देवास में तीन, रीवा में तीन, सागर में तीन

सिंगरौली में तीन, अनूपपुर में दो, खरगोन में दो, रायसेन में दो, आगर मालवा में एक, अलीराजपुर में एक, अशोकनगर में एक, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, धार, डिंडोरी,

गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, राजगढ़, सीहोर,सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, उमरिया और विदिशा में भी एक-एक रसोई केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version