रीवा सीधी के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है रीवा में यहां एक बड़ा विशाल आद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने डभौरा में रिक्त जमीन का जायजा लिया है और वहां मूलभूत सुविधाएं को लेकर अधिकारियों के कड़े निर्देश दिए हैं अगर ऐसा होता है तो विंध्य के युवाओं के लिए एक अच्छा मौका होगा की वह भी रोजगार पा सकें और आद्यौगिक क्षेत्र बनने के बाद रीवा जिला और भी विकसित होगा।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39875/
औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया है कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने घूमन कला, डभौरा, मडरौड तथा कोटा में रिक्त भूमि के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें ताकि यहां अधोसंरचना की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जा सके।
औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया।#JansamparkMP pic.twitter.com/2KC0nlFDJF
— Collector Rewa (@RewaCollector) February 21, 2024
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/39868/