बड़ी ख़बरमऊगंजमध्यप्रदेशरीवासीधी

रीवा सीधी सतना सिंगरौली मऊगंज में आने वाले 24 घंटे पड़ेंगे भारी, इनको रहना पड़ेगा अलर्ट

 

 

MP Weather News: पूरे मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। पूर्व में हुई बारिश के बाद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ठंड ने जोरदार दस्तक दी है। विंध्य के सभी जिलों का पारा डाउन हुआ है. कुछ दिन पहले तक ऐसी चर्चा हो रही थी कि एक सिस्टम और सक्रिय होने वाला है जिसके वजह से एक बार फिर पूरे मध्य प्रदेश का मौसम बदल जाएगा। रीवा. सीधी. .सतना. सिंगरौली. शहडोल .मऊगंज जिलों में हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड की दूसरी लहर दौड़ने लगेगी।

बीते कल का क्या था तापमान

रीवा का आज का तापमान +13..22°c कल 21°c, कल से एक प्रतिशत आज इजाफा, सीधी का कल 21°c और आज 22°c एक प्रतिशत इजाफा, सतना 21°c और आज 22°c मऊगंज 21°c और आज का 21°c कोई वृद्धि नहीं, सिंगरौली 21°c कोई वृद्धि नहीं हुई है। शहडोल 23°c आज चल रहा जो सबसे अधिक है

आने वाले 24 घंटे होंगे भारी

रीवा संभाग में आने वाले 24 घंटे में ठंड और भी तेज हो सकती है ठंड के वजह से जीवन प्रभावित हो सकता है। फिलहाल मौसम विभाग के द्वारा यहां किसी भी तरह की बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर जानकारी नहीं दी है. यानी की मौसम साफ रहेगा, लेकिन घने कोहरे और ओस के कारण एक बार फिर ठंड में इजाफा हो सकता है। ऐसे में ठंड को लेकर सभी को अलर्ट रहना होगा।

ऐसे लोगों को रहना होगा अलर्ट

तापमान में लगातार वृद्धि होने की वजह से इन पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पढ़नी शुरू हो चुकी है. घने कोहरे और उसके कारण यहां के मौसम में नमी देखी गई है। अगर आप स्वस्थ को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए मौसम काफी कसौटी  वाला रहेगा। साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को इन मौसमों में काफी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ेगी

https://prathamnyaynews.com/career/34695/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button