रीवा से भोपाल तक के लिए शुरु हुई एयर टैक्सी
विंध्य सहित रीवा वासियों के लिए आज (13 जून, गुरूवार) ऐतिहासिक दिन रहा। इस क्षेत्र के जनता की बहुप्रतीक्षित मांग आज (13 जून, गुरूवार) पूरी हो गई है। रीवा के नवनिर्मित अंतर्राज्यीय हवाई अड्डे से आज हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सौगात पर्यटन तथा उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है।
पीएम पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा तथा सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई है। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। एयर टैक्सी भोपाल से जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचेगी। इसके बाद एयर टैक्सी जबलपुर से प्रस्थान रीवा और फिर सिंगरौली पहुची। एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन भी टिकट फ्लाई ओला डॉट इन से प्राप्त किए जा सकते हैं।