वन कर्मी व माया डॉग ने की जंगल और खेतों की गस्त

वन कर्मी व माया डॉग ने की जंगल और खेतों की गस्त

पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाले संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गुरुवार को जबलपुर से पहुंची खोजी स्वान माया डॉग के साथ वन कर्मियों की गस्त कराई गई। वन्य प्राणियों की सुरक्षा और जंगली जानवरों के अबैध शिकार को रोकने के लिए माया डॉग को ढीमरखेड़ा के जमुनिया, धनवाही, मंगेली,कारिपाथर, शिवराजपुर, कुशेरा, जजनगरा, गाँव व खेतोँ में गस्त कराई गई, इस दौरान तार फंदा और खेतोँ में बनी झोपड़ियों की जाँच की गई, तथा जंगली जानवरों का शिकार न करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया की गुरुवार को जबलपुर से ट्रेनर राजेश मेहरा और कैलास चढ़ार स्वयं माया डॉग को लेकर ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र में पहुंचे और लोगों को वन्य प्राणी सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में वनकर्मियों के साथ खोजी स्वान को भी गस्त कराई गई, अधिकारीयों ने लोगों जंगलों के किनारे न जाने और फंदा व करेंट न लगाने एवं जानवरों का शिकार न करने सहित अन्य समझाइस ग्रामीणों को दी, व कहा गया की जंगली जानवरों का शिकार करने वालों की सुचना देने वालों को विभाग द्वारा इनाम दिया जायेगा, जबकि जंगली जानवरों का शिकार करने वालों को जेल भेजा जायेगा। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी ढीमरखेड़ा अजय कुमार मिश्रा, ट्रेनर राजेश मेहरा, कैलास चढ़ार एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version