जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन सिंगरौली द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर ठाकुर चैन सिंह मरकाम की शहादत स्थल निगरी से प्रारंभ होकर आदिवासी गीत संगीत के साथ जयस की रैली निकाली गई। रैली में खुशी हर्षोल्लास से भरा हुआ था जयस की रैली निवास,महुआ गांव रजनिया,धौहनी, बरका, सरई खुटार, परसौना होते हुए जिला मुख्यालय बैढ़न बिलौंजी कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित हुआ जयस के युवाओं के साथ साथ आदिवासी समाज व रैली में सम्मिलित सभी में विश्व आदिवासी दिवस पर काफी खुशी का माहौल था।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ,उपाध्यक्ष अर्चना सिंह के साथ जिला पंचायत के सभी सदस्य व आसपास के सभी जनप्रतिनिधि कर्मचारी गण, जयस प्रदेश संगठन मंत्री अशोक सिंह पैगाम, गड़ई गांव के सरपंच अवध प्रताप सिंह ओयाम उर्फ ‘रामा भैया’ के साथ जनपद सदस्य राज कुमार पनिका व जयस के समस्त टीम उपस्थित रहा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय हर्षोल्लास से पूर्ण था।
संवाददाता – जितेन्द्र सिंह मरकाम की रिपोर्ट