शिवसेना ने दोबारा सोनवर्षा टोल प्लाजा घेरा, घंटों किए चक्का जाम आंदोलन

सीधी।शिवसेना जिला इकाई द्वारा एवं टाइगर ग्रुप द्वारा एक बार पुनः टोल प्लाजा की भर्रे सही एवं नियम विरुद्ध टोल प्लाजा चलाने हेतु सहित अव्यवस्थाओं को लेकर टोल प्लाजा पर उग्रआंदोलन कर घंटो तक किया प्रदर्शन मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला ।
इस बीच सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय ने मांग रखते हुए बताया कि पूर्व में संगठन द्वारा कई बिंदुओं पर टोल प्लाजा के विरुद्ध आंदोलन कर व्यवस्थाओं का आलम सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उसमें से कुछ एक दो बिंदु पूर्ण हो पाई थी उसके बाद भी जैसी की तैसी टोल प्लाजा की स्थिति बनी रहे जिसके विरुद्ध एक बार पुनः शिवसेना द्वारा मजबूरन टोल प्लाजा घेरने हेतु बाध्य होना पड़ा जहां मौके पर पुनः प्रशासनिक अधिकारी गोपद बनास तहसील सौरव मिश्रा ने पहुंचकर आंदोलन खत्म कराया एवं जो सुनिश्चित व्यवस्थाएं हैं उन पर जल्द से जल्द व्यवस्था पूर्ति हेतु आश्वासन दिया टोल संचालक ने भी लापरवाही ऊपर आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार से आम जनमानस के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जावेगा संज्ञान में आते ही सुनिश्चित कार्यवाही भी की जावेगी अव्यवस्थाओं का आलम जल्द से जल्द पूर्ति की जावेगी
इस बीच प्रमुख रूप से शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे टाइगर ग्रुप जिला अध्यक्ष प्रभात जयसवाल जिला संपर्क प्रमुख राम सजीवन जयसवाल, नगर संपर्क प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान, सेमरिया मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी उर्फ विन्नू, सिहावल विधानसभा इंद्रेश पटेल, युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा, युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती,नगर सह संयोजक राजन मिश्रा, युवा संपर्क प्रमुख रामाधार गोस्वामी,युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर युवा सेना विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज पनिका, छात्र नगर उपाध्यक्ष आकाश परांडे, छात्र नगर संपर्क प्रमुख लकी मिश्रा, विकास जायसवाल, ऑटो सेनाध्यक्ष अमर यादव, प्रिंस जायसवाल, आदर्श चौहान उर्फ बेटू,छोटू साकेत, सहित सैकड़ों शिवसैनिक रहे मौजूद।