संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ मिला महिला का शव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी परिजनों ने लगाए जादू टोने के आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ मिला महिला का शव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी परिजनों ने लगाए जादू टोने के आरोप
अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरौंहा में 21 मार्च 2023 दिन मंगलवार को सुबह एक 32 वर्षीय महिला का उसके घर में पंखे से लटकता हुआ शव मिला है जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही आनन-फानन में इसकी जानकारी ग्रामीणों एवं पुलिस को दी गई।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल एक 32 वर्षीय 3 बच्चों की मां देवकली प्रजापति पति सुग्रीव प्रजापति निवासी ग्राम चमरौंहा का उसके घर में मंगलवार की सुबह पंखे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में शव देखा गया जहां सबसे पहले उसे उसकी 13 वर्षीय बेटी ने देखा तथा अपने पिता को बताया जहां मृतिका के पति के द्वारा इसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि को दी गई तथा अमिलिया पुलिस को भी जानकारी दी गई जहां जानकारी पाकर अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को पंचनामा तैयार कर नीचे उतर आया एवं पोस्टमार्टम के लिए सिहावल मर्चरी हाउस भेज दिया।
9 माह बाद मृतिका लौटी थी अपने ससुराल
मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापति ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मृतिका का और हमारा आपसी तालमेल सही ना होने की वजह से वह जून 2022 से अपने मायके ग्राम पखड़ा थाना बहरी में रहती थी, वही 15 मार्च को वह खुद अमिलिया थाना में आकर आपसी रजामंदी के साथ अपने ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई जबकि जब वह अपने मायके गई थी तब मृतिका के पति के द्वारा यह जानते हुए भी कि वह मायके गई है जानबूझकर अमिलिया थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दिखाई गई थी जिसको अमिलिया पुलिस के द्वारा दस्तयाब भी किया गया था।
जादू टोना की वजह से नहीं रखता था अपने पास
मृतिका के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी जादू टोना करती थी जिसकी वजह से मेरे भाई का एक बेटा भी मर गया है इसी कारण मैं उसे अपने पास नहीं रहता था तथा वह अपने मायके रहती थी। तथा मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापत ने यह भी कहा कि मेरी पत्नी की वजह से ही मेरे भाई का बेटा जादू टोने की वजह से मरा है।
मां नहीं बनाती थी खाना
मृतिका की तीन बेटियों में से 13 वर्षीय बड़ी बेटी रीना प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि मां 15 मार्च को मामा के यहां से घर आई है परंतु खाना नहीं बनाती थी मैं खुद सोमवार की रात को उसे खाना बना कर दी थी तथा उसने यह भी बताया कि मम्मी पापा की बीच में किसी भी प्रकार का झगड़ा भी नहीं हुआ था, वही मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापति ने बताया कि मैं अपनी बच्चियों के साथ अलग कमरे में सोया था जबकि मेरी पत्नी अकेले अलग कमरे में सोई हुई थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलना खड़े कर रहे सवाल
जिस तरह से मृतिका पंखे से फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली परिस्थिति काफी संदेहास्पद दिखी क्योंकि उसी के बगल में एक खटिया भी थी जहां उसके ठीक बगल में वह लटकती हुई पाई गई एवं जितनी ऊंचाई पर पंखा था वहां पर उसका पहुंचना भी असंभव दिखाई दे रहा था।
पैर में दिखे हैं चोट के निशान
जिस तरह से मृतिका के पैर में चोट के निशान देखे हैं ऐसी परिस्थिति में मृतिका के चाचा दादू लाल प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापति के द्वारा पहले काफी उसे प्रताड़ित किया गया मारा पीटा गया इसके बाद उसे फांसी के फंदे पर मार कर लटका दिया गया परंतु इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही सामने आएगा।
वही इस पूरे मामले को लेकर प्रधान महिला आरक्षक ममता पाठक का कहना है कि मुझे सुबह जानकारी हुई की ग्राम चमरौंहा में एक महिला अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जहां हम पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिए हैं अब पोस्टमार्टम के उपरांत ही तथ्य सामने आएगा।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर चमरौंहा सरपंच प्रतिनिधि गिरजा प्रसाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे सुबह 7 बजे इस घटना के संबंध में जानकारी हुई जहां मेरे द्वारा ही अमिलिया पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई मृतिका जादू टोना करती थी या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
कुछ ही देर में जारी होगा वीडियो