सब जेल सिहोरा में हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सब जेल सिहोरा में हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

म प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा द्वारा सब जेल सिहोरा में विधिक साक्षरता शिविर एवं बन्दियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सिहोरा श्रीमान सैफी दाऊदी द्वारा बन्दियों को विधिक सहायता एवं अपराध से दूर रहकर अच्छा जीवन जीने के लिये प्रेरित किया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा मेडिसिन विभाग से डॉ पंकज असाटी, डॉ रूपांशु मेहरा,सर्जरी विभाग से डॉ संजय मुवेल, डॉ नरेश लोधी, मानसिक रोग विभाग से डॉ मेहक गोयल,डॉ पूजा धुर्वे ,रेडियोथेरेपी विभाग से डॉ पिंकी सहरिया ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मोहनी पटेल ,ई एन टी विभाग से डॉ शैलेश सिसोदिया,चर्म रोग विभाग डॉ सुशील यादव , न्यूरोलॉजी विभाग डॉ विपिन राय, डॉ अंकुर बंसल, अस्थि रोग विभाग डॉ अंकुर बंसल, डॉ प्रदीप पटेल, रेडियोथेरेपी से डॉ प्रीति सोलंकी डॉ अविनाश धाकड़, सिविल अस्पताल सिहोरा से डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ आकांछा ,जेल फार्मासिस्ट श्रीमती अपेक्षा शर्मा, एवं अन्य टेक्निकल स्टॉफ द्वारा सभी 87 बन्दियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया गया कोई भी बन्दी किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया।विधिक सेवा समिति सिहोरा के अन्य पदाधिकारी एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा । न्यायाधीश द्वारा जेल की भोजन, साफ सफाई एवं जेल की अन्य व्यवस्थाओं के लिये जेलर दिलीप नायक की तारीफ की। जेलर दिलीप नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version