सरकारी राशन की दुकान में घपला करने वाले दो सेल्समैन को भेजा जेल
सरकारी राशन की दुकान में घपला करने वाले दो सेल्समैन को भेजा जेल
रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प इन दिनों एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे है. लापरवाही और अनियमितता करने वालो पर कलेक्टर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले में जिले के रायपुर कर्चुलियान व भलुहा गांव में उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन कालाबाजारी करते हुए पाए जाने के मामले में दोषी पाया गया. दोनों दोनो ही सेल्समैन को जेल भेज दिया गया है.
एक भी नहीं खोली दुकान :
अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान भलुहा के विक्रेता लोकमणि शर्मा द्वारा मार्च माह में एक भी दिन दुकान न खोलने तथा हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित न करने तथा 100 क्विंटल गेंहू, 46 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल नमक तथा 50 किलो चना की कालाबाजारी कर 3 लाख 50 हजार रूपये की मुनाफाखोरी की. विक्रेता लोकमणि शर्मा के विरुद्ध पुलिस अभियोजन की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया.
यहां भी मिला घोटाला :
वहीं, रायपुर कर्चुलियान उचित मूल्य की दुकान में भी अनिमितता मिली. रायपुर कर्चुलियान कीदुकान के विक्रेता रोहणी तिवारी द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित न करने तथा 229 क्विंटल गेंहू, 93 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल मूंग की कालाबाजारी करने तथा 6 लाख 23 हजार रुपये की मुनाफाखोरी करने पर जेल भेज दिया गया है।