सरपंच ने उठवाया गंगाजल, अग्नि की खिलाई कसम फिर पूछा बताओ वोट किसको दिया। मध्य प्रदेश हुआ हैरान
MP News: अजब मध्य प्रदेश की गजब करतूत सामने आया है। एमपी चुनाव संपन्न हो चुका है मंत्रिमंडल और सीएम के कार्य भी शुरू हो चुके हैं पर अभी चुनावी रंजिशें के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश के दमोह में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक वोटर को दबंगों के सामने अग्नि परीक्षा देनी पड़ी यहां उसे गंगा की सौगंध भी खिलाई गई इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया और मामले की जांच हो रही
कसम का ये है पूरा मामला
एमपी के दमोह जिले के हिंडोरिया पुलिस थाना क्षेत्र के आने वाले गांव के एक युवक खिलान रैकवार ने दमोह एसपी के पास अपनी शिकायत की। यहां युवक का कहना है कि गांव के दबंग सरपंच मतदान की गोपनीयता भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा जबरन यह पता किया जा रहा है कि मैंने वोट किसे दिया ना बताने पर वह मारपीट गाली गलौज के साथ घर पर बुलडोजर चलवाने की धमकियां भी दे रहे हैं।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36044/
पीड़ित युवक के मुताबिक गांव के सरपंच एवं जिला लोधी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष हाकम सिंह ने उसे बुलाया और विधानसभा चुनाव में किसे वोट दिया यह जानना का प्रयास करने लगे ,लेकिन पीड़ित ने जवाब देने से साफ मना कर दिया तब आग पर हाथ रखाया और फिर गंगा की सौगंध खाने का दवाब बनाया गया। सरपंच के इस करतूत से आहत युवक उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग करने थाने पहुंच गया
कद्दावर नेता ने खिलाई कसम
युवक ने अपने इलाके के जनपद सदस्य एवं भाजपा के नेता पप्पू सिंह के साथ दमोह के एसपी ऑफिस पहुंच गया उसने एडिशनल एसपी से मुलाकात की और शिकायत अपनी दर्ज कराई। आपको बता दें कि आरोपी के क्षेत्र मे आ रहे हैं हाकम सिंह लोधी क्षेत्र के गद्यावर नेता है। भाजपा से लंबे समय तक जुड़े थे लेकिन हाल ही में उन्होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी इसके अलावा लोधी क्षत्रिय समाज के बड़े नेता के रूप में भी जाने जाते हैं।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि मतदाता की गोपनीयता भंग करना कानून अपराध है जिसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस अधिकारी जांच के भी आदेश दिए हैं जांच पूरी होने के बाद इस मामले पर कार्रवाई होगी