सतना के कोलगंवा थाना इलाके के सिद्धार्थ नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में गोली चलने की आवाज आई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग कमरे का माजरा देख दंग रह गए जहां बिस्तर पर एक युवती का खून से लथपथ शव पड़ा था तो उसी कमरे में फांसी पर एक युवक का शव पड़ा था
युवक ने फांसी का फंदा युवती के दुपट्टे से ही बनाया था युवती की पहचान मेनका सिंह निवासी बिहटा कोटर के रूप ने हुई जबकि मृतक युवक लवकुश सिंह बगहाई रामपुर बघेलान का निवासी था
मृतक युवक रिश्तेदार ही थे क्योंकि मृतक युवक का बड़ा भाई धीरेन्द मृतिका की बड़ी बहन का पति थामे सतना में किराए का कमरा लेकर एलएलबी कर रही थी
मृतक आरोपी का मृतका के घर आना जाना था अब ऐसा आज क्या हुआ की पहले युवक ने युवती को कट्टे से गोली मार कर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली
जानकारी के मुताबिक युवक मेनका से एकतरफा प्यार करता था और शादी करना चाह रहा था मगर मेनका इसके खिलाफ थी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कमरे से एक देशी कट्टा और एक सुसाइड नोट बरामद किया
जिसमे प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
पुलिस ने दी जानकारी
कोलगवा टीआई सुदीप सोनी ने कहा कि युवती की हत्या गोली मारकर की है जबकि लड़का फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जांच के बाद ही ये सब स्पष्ट होगा मामला प्रेम प्रंसग का नजर आ रहा है।